A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई जान जाने की असली वजह

नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई जान जाने की असली वजह

नोएडा इंजीनियर डेथ केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है।

नोएडा इंजीनियर डेथ केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है- India TV Hindi Image Source : PTI नोएडा इंजीनियर डेथ केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है

नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। नोएडा इंजीनियर डेथ केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। 27 वर्षीय युवराज की मौत मामले में PM रिपोर्ट में सामने आया कि मौत Asphyxiation से हुई है। यानी दम घुटने से मौत हुई। पोस्टमार्टम में हार्ट फेलियर भी रिपोर्ट हुआ। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो रियल स्टेट डेवलपर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि ये हादसा तब हुआ जब 27 साल के इंजीनियर युवराज मेहता गुरग्राम से अपने ऑफिस से घर आ रहे थे। रात में घना कोहरा था और रास्ते पर सही निर्देश ना होने की वजह से उनकी गाड़ी निर्माणधीन मॉल के बेसमेंट में गिर गई, जिसमें पानी भरा हुआ था। इसी में डूबने उनकी मौत हो गई।

गाड़ी की छत पर आकर किया था पिता को फोन

पानी में गिरने के बाद युवराज ने अपनी जान बचाने की बेहद कोशिश की। वह गाड़ी की छत पर आकर लेट गया और फिर वहां से अपने पिता को फोन भी किया। पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर आए। युवराज फ्लैश लाइट जला कर बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा, लेकिन न पुलिस न दमकलकर्मी उसे बचा पाए। 

घर का इकलौता बेटा था

मृतक के पिता हाथ जोड़ कर गुहार लगा रहे हैं कि जो उनके साथ हुआ वो किसी के साथ ना हो। वह रो रहें हैं कि बेटे को अपनी आंखो के सामने डूबता देखा। मगर उसे बचा नहीं पाए। युवराज घर का इकलौता बेटा था। वह इस हादसे को प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं। चाचा और दादी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि युवराज बहुत अच्छा था। वह कभी तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलता था, उसके आखिरी शब्द थे, पापा प्लीज बचा लो।

रिपोर्ट- राहुल ठाकुर