A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: पुलिया को लेकर ऐसा हुआ विवाद, अपनी ही पार्टी के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठे BJP नेता, जानिए पूरा मामला

VIDEO: पुलिया को लेकर ऐसा हुआ विवाद, अपनी ही पार्टी के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठे BJP नेता, जानिए पूरा मामला

थाने के बाहर बीजेपी के नेता धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ कई समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन करने के दौरान बीजेपी नेता ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिया के झगड़े को लेकर बीजेपी के नेता प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामूली मारपीट करने का भी आरोप

धरने पर बैठे बीजेपी नगर अध्यक्ष इंद्रेश चौहान ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल पर मामूली कहासुनी के चलते उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता मांग कर रहे हैं कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। 

दरवाजे के बाहर की तोड़ी जा रही थी पुलिया

उधर, अनूप अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी नगर अध्यक्ष सड़क का निर्माण कर रहे हैं। उनके दरवाजे के बाहर की पुलिया तोड़ी जा रही थी। उन्होंने दो दिन का समय मांगा था, इसको लेकर ही विवाद हो गया। बीजेपी नगर अध्यक्ष व स्थानीय लोगों के बीच का विवाद धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया। 

मामले का सुलझाने का प्रयास कर रही पुलिस

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का कहना है कि उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने के लिए सभी को समझाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी के इस तरह के धरना प्रदर्शन के बाद अब पार्टी के अंदर दो राय बनती दिख रही हैं।

रिपोर्ट- कुलदीप कल्प