यूपीः पुलिस से भिड़े सपा सांसद अफजाल अंसारी, हाइवे पर गाड़ी रोकी तो बोले- 'तमाशा नहीं चलेगा', देखें वीडियो
सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर में सिओ सिटी और कोतवाल से तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि पुलिस ने सपा सांसद की गाड़ी को बिना किसी कारण के रोक दिया। इससे अंसारी भड़क गए।

गाजीपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की पुलिस अधिकारियों से नेशनल हाईवे पर तीखी नोकझोंक होती दिख रही है। वीडियो में सांसद अफजाल अंसारी, सीओ सिटी शेखर सिंगर और सदर कोतवाल महेंद्र सिंह आमने-सामने नजर आते हैं। सांसद का आरोप है कि दिशा की बैठक में जाते समय उनकी गाड़ी को अचानक रोका गया, जबकि पुलिस अधिकारी इससे इनकार करते दिख रहे हैं।
पुलिस बोली- गाड़ी हमने नहीं रोकी
वीडियो में सांसद कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे एक आधिकारिक बैठक में जा रहे थे, ऐसे में उनकी गाड़ी को बीच सड़क क्यों रुकवाया गया। उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर जांच करनी है तो गाड़ी की जांच कर लें, उसमें बैठे लोगों के नाम-पते नोट कर लें, लेकिन इस तरह सार्वजनिक स्थान पर रोकना गलत है। वहीं पुलिस अधिकारी बार-बार यह कहते नजर आते हैं कि उन्होंने सांसद की गाड़ी को नहीं रोका।
अफजाल अंसारी ने पुलिस से कही ये बात
नोकझोंक के दौरान अफजाल अंसारी पुलिस से यह भी कहते दिखते हैं कि “चलिए, ले चलिए, कहां ले चलेंगे?” और सवाल उठाते हैं कि क्या पुलिस उनका अपहरण करना चाहती है। इस पर पुलिसकर्मी जवाब देते हैं कि ऐसा कोई इरादा नहीं है। सांसद ने कहा कि नेशनल हाईवे पर इस तरह रोके जाने से लोग लगातार फोन कर रहे हैं और यह पूरे घटनाक्रम को “तमाशा” बना रहा है।
सांसद ने कहा कि वे दिशा की बैठक के आमंत्रित सदस्य हैं और उनके साथ जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के गाड़ी रोकने की बात कही, जो एक जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार (प्रिविलेज) का हनन है। अफजाल अंसारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह तरीका गलत है और इसे बदला जाना चाहिए।
सीओ सिटी ने कही ये बात
वीडियो में सीओ सिटी शेखर सिंगर यह कहते सुनाई देते हैं कि जैसे ही उन्होंने सांसद और विधायक की गाड़ी देखी, उन्होंने जाने देने की बात कही। इस पर सांसद ने पलटकर सवाल किया कि जब जाने ही देना था तो रोका ही क्यों गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।
यहां देखें वीडियो
सांसद ने अपनी जान को खतरा बताया
वीडियो वायरल होने के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पुलिस को घटनाओं से पहले इनपुट मिल जाता है, तो गाजीपुर में पहले हुई कई घटनाओं की जानकारी क्यों नहीं मिली। सांसद ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस संबंध में पुलिस के पास कोई इनपुट है।
रिपोर्ट- शशि कान्त तिवारी, गाजीपुर