संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी बीते दिनों खूब चर्चा में थे। दरअसल सीओ अनुज चौधरी ने बीते दिनों होली और जुमा (शुक्रवार) को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने सीओ अनुज चौधरी पर जमकर निशाना साधा था। इस मामले में सीओ अनुज चौधरी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी साझा की। संभल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि सीओ अनुज चौधरी को होली और जुमा से जुड़े बयानों के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। अधिकारी ने इस बारे में कुछ और बताने से साफ तौर से इनकार कर दिया।
सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट
बता दें कि मार्च 2025 में होली के अवसर पर सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमा को लेकर बयान दिया था। इसके बाद मार्च महीने में ही भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद चौधरी के खिलाफ जांच बिठाई गई। होली से पहले शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने पत्रकारों से कहा था, 'होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए।’’
क्या है पूरा मामला?
उस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी पर भी जोर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर एक महीने से शांति समिति की बैठकें हो रही हैं। चौधरी ने दोनों समुदायों के लोगों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया और उन्होंने कहा कि उन लोगों पर रंग डालने से बचें जो इसमें भाग नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा था, ‘‘जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। लोग रंग लगाकर, मिठाइयां और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं। इसी तरह, ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं। दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।’’