A
Hindi News उत्तर प्रदेश 3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक, 700 देसी अंडे और दो कुत्ते भी आए चपेट में, जानिए पूरा मामला

3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक, 700 देसी अंडे और दो कुत्ते भी आए चपेट में, जानिए पूरा मामला

मुर्गी फॉर्म में आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आग बुझाने की काफी कोशिश की गई, तब तक 3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक हो चुकी थी। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मुर्गी फार्म में लगी आग- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT मुर्गी फार्म में लगी आग

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मुर्गी फार्म में अचानक संदिग्ध हालत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में लगभग 3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक हो गईं हैं। पीड़ित मुर्गी फार्म संचालक ने पड़ोसी गांव के दो लोगों पर आपसी रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है।

सिंहपुर गांव का है मामला

ये पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक मुर्गी फार्म धू-धूकर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने मुर्गी फार्म में विकराल रूप धारण कर लिया। 

700 देसी अंडे और दो कुत्ते भी जले

आग इतनी भीषण थी कि 3500 मुर्गे-मुर्गियां उसमें जलकर खाक हो गए, जबकि 700 देसी अंडे और दो कुत्ते भी इस आग की भेट चढ़ गए। इस अग्निकांड को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जानबूझकर लगाई गई आग

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह आग संयोगवश नहीं लगी बल्कि पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर लगाई गई। फार्म मालिक ने कहा कि शाम को फार्म बंद करने के बाद देर रात करीब 9:30 बजे दो युवकों ने फार्म में आग लगा दी। आग की लपटें तेजी से फैल गईं। करीब 3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक हो गईं।

संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट