उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मुर्गी फार्म में अचानक संदिग्ध हालत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में लगभग 3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक हो गईं हैं। पीड़ित मुर्गी फार्म संचालक ने पड़ोसी गांव के दो लोगों पर आपसी रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है।
सिंहपुर गांव का है मामला
ये पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक मुर्गी फार्म धू-धूकर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने मुर्गी फार्म में विकराल रूप धारण कर लिया।
700 देसी अंडे और दो कुत्ते भी जले
आग इतनी भीषण थी कि 3500 मुर्गे-मुर्गियां उसमें जलकर खाक हो गए, जबकि 700 देसी अंडे और दो कुत्ते भी इस आग की भेट चढ़ गए। इस अग्निकांड को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानबूझकर लगाई गई आग
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह आग संयोगवश नहीं लगी बल्कि पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर लगाई गई। फार्म मालिक ने कहा कि शाम को फार्म बंद करने के बाद देर रात करीब 9:30 बजे दो युवकों ने फार्म में आग लगा दी। आग की लपटें तेजी से फैल गईं। करीब 3500 मुर्गे और मुर्गियां जलकर खाक हो गईं।
संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट