A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: BJP विधायक ने जिस व्यक्ति को सौंपी व्हील चेयर, वो कैमरे के सामने ही उठकर चलने लगा, VIDEO हुआ वायरल

यूपी: BJP विधायक ने जिस व्यक्ति को सौंपी व्हील चेयर, वो कैमरे के सामने ही उठकर चलने लगा, VIDEO हुआ वायरल

यूपी के सुल्तानपुर में BJP विधायक ने जिस व्यक्ति को व्हील चेयर सौंपी, वो कैमरे के सामने ही उठकर चलने लगा। इसका VIDEO वायरल हो रहा है।

Sultanpur- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT जिस व्यक्ति को सौंपी व्हील चेयर, वो कैमरे के सामने ही उठकर चलने लगा

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी विधायक ने जिस व्यक्ति को स्वस्थ समझकर व्हील चेयर सौंपी, वह कैमरे के सामने ही व्हील चेयर से उठ बैठा और चलने लगा। इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

सुल्तानपुर के विकास खंड लंभुआ के ब्लॉक सभागार में आयोजित दिव्यांगजन समारोह उस वक्त चर्चा में आ गया, जब एक स्वस्थ व्यक्ति को दिव्यांग बताकर व्हीलचेयर वितरित कर दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने अधिकारियों की जानकारी पर उक्त व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की।

हालांकि कार्यक्रम के बाद सामने आए वायरल वीडियो में वही व्यक्ति बिना किसी परेशानी के चलता फिरता नजर आया, जिससे पूरे मामले पर सवाल खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।

मामले को लेकर जब समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव से जानकारी मांगी गई तो वह टालमटोल करते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से सरकार की दिव्यांग कल्याण योजनाओं की विश्वसनीयता पर असर पड़ रहा है। घटना के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

सियासी गलियारों में भी चर्चा

इस मामले की चर्चा सियासी गलियारों में भी हो रही है। विपक्षी इस मामले को हवा दे रहे हैं और उनका कहना है कि जब शख्स के दोनों पैर सही सलामत हैं और वह कैमरे पर भी चलता हुआ नजर आ रहा है तो उसे व्हील चेयर क्यों दी गई। ऐसा करके एक दिव्यांग का हक मारा गया है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी विधायक इस मामले पर क्या सफाई पेश करते हैं। 

फिलहाल तो सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर एक्स यूजर तमाम कमेंट्स कर रहे हैं और मामले की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। (इनपुट: जागृति श्रीवास्तव)