कन्नौज: यूपी के कन्नौज से एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे देखकर ये साबित हो गया कि अगर कोई लड़की हिम्मत कर ले तो मनचलों की हरकतों को न सिर्फ रोक सकती है, बल्कि मनचलों को सबक भी सिखा सकती है। कन्नौज में एक मुस्लिम युवती ने एक मनचले और उसके दोस्तों के गाल पर थप्पड़ों की ऐसी बरसात की, कि इसका वीडियो वायरल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
कन्नौज में एक मुस्लिम युवती ने मनचले और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की। इसके बाद मनचला हाथ जोड़कर युवती से माफी मांगने लगा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
शोहदे और उसके दोस्तों पर युवती ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसके बाद आरोपी युवक माफी मांगने लगे।
बता दें कि युवक-युवतियों का समूह ट्रेनिंग के दौरान साथ प्रशिक्षण ले रहा था। दोस्ती और मजहब का फायदा उठाकर मुस्लिम युवक ने मुस्लिम युवती के साथ और कुछ गुपचुप फोटो खींची थीं। इसके बाद शोहदे ने इन फोटोज को दोस्तो में गलत तरीके से वायरल कर दिया था।
जब ये मामला प्रकाश में आया तो युवती ने आरोपी युवक और उसके दोस्त के ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर की। मामला सदर क्षेत्र के एफएफडीसी का है।
जिस समय आरोपी युवकों की पिटाई हो रही थी, उस समय मौके पर तमाम लोग मौजूद थे। हालांकि किसी ने बहुत बीच-बचाव नहीं किया। आरोपी ने भी अपनी गलती मानी और वीडियो में ये कहता हुआ नजर आया कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। लेकिन लोगों ने आरोपियों से यही सवाल किया कि ऐसी हरकत अभी क्यों की जो इस तरह की नौबत सामने आई। फिलहाल इस वीडियो को देखकर लोग बहादुर युवती की तारीफ कर रहे हैं कि उसने आगे बढ़कर इन शोहदों को सबक सिखाया और अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। अगर इसी तरह बाकी लड़कियां भी हिम्मत दिखाएं तो शोहदों के हौसले पस्त होने में समय नहीं लगेगा। (इनपुट: सुरजीत कुशवाहा)