A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: करवाचौथ वाले दिन शादी की जिद पर अड़े युवक ने सड़क पर काटा हंगामा, खून से भरी युवती की मांग, VIDEO वायरल

यूपी: करवाचौथ वाले दिन शादी की जिद पर अड़े युवक ने सड़क पर काटा हंगामा, खून से भरी युवती की मांग, VIDEO वायरल

यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक ने युवती से शादी करने के लिए सड़क पर जमकर हंगामा काटा और अपने खून से युवती की मांग भर दी।

Agra- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT शादी की जिद पर अड़े युवक ने सड़क पर काटा हंगामा

आगरा: यूपी के आगरा से 50 किलोमीटर दूर स्थित पिनाहट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक करवाचौथ वाले दिन युवती से शादी करने के लिए अड़ गया। जब परिजनों ने विरोध किया तो युवक ने सभी के सामने ब्लेड से अपना हाथ काटा और खून से युवती की मांग भर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक को युवती से प्यार था और वह करवाचौथ वाले दिन ही युवती से शादी करना चाहता था। जब युवक ने शादी के लिए हंगामा काटा तो मौके पर मौजूद परिजनों ने युवक और युवती दोनों की पिटाई कर दी।

इसके बावजूद युवक के ऊपर इश्क का परवान चढ़ा रहा और उसने अपना हाथ ब्लेड से काटा और खून से युवती की मांग भर दी। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ। 

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

मामले में हंगामा बढ़ते देख युवती के परिजनों ने पुलिस बुला ली और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक, युवती को घर से खींचता है लेकिन इसी दौरान परिजन युवक और युवती दोनों की पिटाई कर देते हैं। इसके बावजूद युवक पर कोई फर्क नहीं पड़ता और वह युवती की मांग अपने खून से भर देता है। इस दौरान परिजन चिल्लाते रहते हैं लेकिन युवक को जैसे एक ही धुन सवार थी कि उसे हर हालत में बस शादी करनी है, इसके अलावा उसे कुछ नहीं चाहिए।

अब इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने क्या गलत किया अगर वो शादी करना चाहता था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर काम को करने का एक तरीका होता है, इस तरह सड़क पर हंगामा करना और परिजनों की इज्जत को नीलाम करना ठीक बात नहीं है।

कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने सही कार्रवाई की क्योंकि इस तरह सड़क पर शांतिभंग करना कतई बर्दाश्त से बाहर है। पारिवारिक मामलों को घर की दीवारों के अंदर निपटाया जाना चाहिए, ना कि सड़क पर हंगामा काटकर। (इनपुट: अंकुर कुमड़िया)