A
Hindi News उत्तर प्रदेश बसपा प्रमुख मायावती को "मम्मी' कहकर VIDEO बनाना यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार को पड़ गया भारी, केस दर्ज

बसपा प्रमुख मायावती को "मम्मी' कहकर VIDEO बनाना यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार को पड़ गया भारी, केस दर्ज

बसपा प्रमुख मायावती को मम्मी कहकर VIDEO बनाना यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार को भारी पड़ गया है। पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Puneet Superstar- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार की मुश्किलें बढ़ीं

गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को मम्मी कहने पर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने इस मामले में शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना शालीमार गार्डन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुनीत सुपरस्टार ने माफी मांगी

मामला तूल पकड़ने के बाद पुनीत सुपरस्टार ने वीडियो डालकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "नमस्कार दोस्तों, कल रात मैंने एक वीडियो बनाया था जो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के ऊपर था। मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। भविष्य में दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं होगी। जय श्री राम।" 

पुनीत सुपरस्टार कौन हैं?

पुनीत सुपरस्टार एक भारतीय यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन हैं। वे अपने अनोखे, हास्यपूर्ण और अक्सर विवादास्पद वीडियोज के लिए मशहूर हैं। उनके वीडियो में अजीबोगरीब हरकतें जैसे गंदे पानी में नहाना, टूथपेस्ट चेहरे पर लगाना या अजीब चीजें खाना शामिल हैं, जिसके कारण उन्हें "लॉर्ड पुनीत" या "मीम बॉय" कहा जाता है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। 2023 में उन्होंने बिग बॉस OTT 2 में भी हिस्सा लिया था लेकिन विवादित हरकतों की वजह से उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा था।

चूंकि मायावती पर टिप्पणी मामले में पुनीत की शिकायत की जा चुकी है, अब देखना ये होगा कि पुलिस, पुनीत के खिलाफ किस तरह से एक्शन लेती है। ये पहली बार नहीं है, जब पुनीत ने कोई विवादित वीडियो डाला हो और मामला तूल पकड़ने पर माफी मांगी हो। वह पहले भी इस तरह की कई हरकतें कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि कॉमेडी के नाम पर कुछ भी पोस्ट करना सही बात नहीं है। (इनपुट: जुबैर अख्तर)