A
Hindi News वीडियो भविष्यवाणी आषाढ़ माह आज से शुरू, जानिए कौन-कौन से पड़ रहे हैं व्रत-त्योहार

आषाढ़ माह आज से शुरू, जानिए कौन-कौन से पड़ रहे हैं व्रत-त्योहार

Published : Jun 25, 2021 08:48 am IST, Updated : Jun 25, 2021 09:27 am IST
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर जून या जुलाई महीने में आषाढ़ का महीना पड़ता है | इस वर्ष आज यानि 25 जून से आषाढ़ का महीना शुरू हो रहा है और 24 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। जानिए आषाढ़ महीने में पड़ने वाले मुख्य त्योहारों के बारे में।