A

आज करिये छिंदवाड़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन

ये मंदिर छिंदवाड़ा में एक नीम के नीचे बना हुआ है... बताया जाता है कि ये मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन आज भी यहां पक्का फर्श ना होकर गाय के गोबर से फर्श को लीपा जाता है...इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां हर मगलवर औऱ शनिवार को बजरंगबली का दरबार लगता है जिसमें लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर हनुमान जी के सामने आते हैं और बंद लिफाफे में लिखित रूप में अपनी समस्या बताते हैं |