आज करिए सहारनपुर में स्थित मां शांकभरी देवी मंदिर के दर्शन
Published : Dec 11, 2020 08:58 am IST, Updated : Dec 11, 2020 09:51 am IST
मां शांकभरी देवी मंदिर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित है। इस मंदिर को देवी का शक्ति पीठ कहा जाता है। खास बात ये है कि इस स्थान पर देवी के चारों रूपों भ्रामरी देवी, भीमा देवी, शाकुंभरी देवी और शताक्षी देवी के साथ ही भगवान गणेश को भी विराजमान
