A
Hindi News वीडियो क्रिकेट की बात 96 घंटे बाद शुरु होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा संग्राम, धोनी Vs कोहली

96 घंटे बाद शुरु होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा संग्राम, धोनी Vs कोहली

Published : Apr 03, 2018 07:56 pm IST, Updated : Apr 03, 2018 07:57 pm IST
इस बार मुकाबला इन दो दिग्गजों के बीच है। एक के पास पिछले 5 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कमान है तो दूसरा 8 साल से चेन्नई का कप्तान है। एक बार फिर ये दोनों कप्तान इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए महायुद्ध के महासमर में कुदेंगे।