A
Hindi News वीडियो अपराध ऑपरेशन प्रहार: अलीगढ पुलिस ने 11 वर्षों से फ़रार लुटेरे को गिरफ़्तार किया

ऑपरेशन प्रहार: अलीगढ पुलिस ने 11 वर्षों से फ़रार लुटेरे को गिरफ़्तार किया

Published : Jul 05, 2021 06:10 pm IST, Updated : Jul 05, 2021 06:40 pm IST
अलीगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 11 वर्षों से फरार चल रहे लुटेरे को गिरफ्तार किया है। अवैध तमंचे के साथ ट्रक लुटेरे पर 25 हजार रुपये का इनाम था। क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम की मदद से मडराक पुलिस ने कानपुर एटा रोड से करन को पकड़ा है। आपको बता दें कि 2010 में सीमेंट से भरे ट्रक को करन ने लूटा था। तभी से यह आरोपी फरार चल रहा था।