A

हकीकत क्या है: यूपी में चुनाव है, पूरी दुनिया में तनाव है, PM मोदी कितने तैयार हैं?

इस समय सबसे बड़ी खबर यही है कि पुतिन की सेना यूक्रेन के दरवाज़े पर खड़ी है। लेकिन अगर युद्ध होता है तो इसका भारत पर क्या असर होगा? पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे का ज़िक्र अपनी रैली में किया। इस वक्त पूरी दुनिया को टफ लीडर की ज़रुरत है और तमाम सर्वे से अब क्लियर हो चुका है कि नरेंद्र मोदी ही वो टफ लीडर हैं। देखिए हमारी ख़ास रिपोर्ट।