Haqiqat Kya Hai: इमरान के गाल पर सेना के चांटे, 50 घंटे कैसे काटे ?
Published : May 11, 2023 10:09 pm IST, Updated : May 11, 2023 11:42 pm IST
एक पूर्व प्रधानमंत्री को बिना वजह गिरफ्तार किया गया और फिर बना किसी वजह के छोड़ दिया गया....ये सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है कि देश के सबसे पॉपुलर नेता को चोर उच्चके की तरह कोर्ट के कैंपस से फौज उठा ले जाए...उसे घसीटा जाए..टॉर्चर रूम में ले जाकर पीटा जाए....उसपर लाठी डंडे बरसाए जाएं.
