A
Hindi News वीडियो हक़ीक़त क्या है हक़ीक़त क्या है |आर्यन को फंसाया.. और फंस गए समीर वानखेड़े?

हक़ीक़त क्या है |आर्यन को फंसाया.. और फंस गए समीर वानखेड़े?

Published : Oct 25, 2021 10:12 pm IST, Updated : Oct 25, 2021 10:40 pm IST
आर्यन ख़ान केस की जांच करने वाले अफसर खुद जांच के घेरे में आ गए हैं। दिल्ली से एक टीम निकलने वाली है जो मुंबई जाकर ये पता लगाएगी कि शाहरुख खान से 25 करोड़ मांगे गए या नहीं मांगे गए? कहीं समीर वानखेड़े ने भी कोई बोगस काम तो नहीं किया? महाराष्ट्र के एक मंत्री ने ऐसे-ऐसे इल्जाम लगा दिए हैं कि जांच ज़रूरी हो गई है।