Haqiqat Kya Hai: मोदी की पार्टी अगले चुनाव की तैयारी करने लगी !
Published : Jun 29, 2024 09:03 pm IST, Updated : Jun 29, 2024 09:10 pm IST
नरेंद्र मोदी की पार्टी अगले चुनाव की तैयारी कर रही है..एक नहीं तीन चुनावों की तैयारी कर रही है...और ये तीनों चुनाव कठिन हैं.. एक नहीं नरेद्र मोदी को तीन-तीन मुख्यमंत्री बनाना है..एक पूरब का चुनाव लड़ना है.. एक पश्चिम का.. एक दक्षिण का..इन तीनों चुनाव में पिच टर्न हो गई है..
