A
Hindi News वीडियो हक़ीक़त क्या है हक़ीकत क्या है | नौसेना आ गई है.. अब हारेगा कोरोना

हक़ीकत क्या है | नौसेना आ गई है.. अब हारेगा कोरोना

Published : May 10, 2021 09:57 pm IST, Updated : May 10, 2021 09:59 pm IST
देश में ऑक्सजीन के लिए मचे हाहाकार के बीच भारतीय नौसेना विदेशों से ऑक्सजीन कंटेनर और सिलेंडर लाने में जुटी हैI ऑपरेशन समुद्र-सेतु के तहत सोमवार यानि 10 मई को नौसेना के तीन युद्धपोत लिक्विड ऑक्सजीन, सिलेंडर और कंसन्ट्रेटर्स सहित दूसरे मेडिकल उपकरण लेकर देश के तीन बड़े बंदरगाहों पर पहुंच रहे हैंI