Hindi News वीडियो आज की बात पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर नाराज़गी क्यों जताई ?
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर नाराज़गी क्यों जताई ?
Published : Jul 15, 2021 10:00 pm IST, Updated : Jul 15, 2021 10:20 pm IST
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के लिए पंजाब की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने की संभावना मजबूत होते देख पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी जताती है। सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को साफ कह दिया है कि सिद्धू अगर प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं तो वे उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
