Kurukshetra: क्या राहुल गांधी 2024 तक री-लॉन्च ही होते रहेंगे ?
Published : Jun 29, 2023 07:24 pm IST, Updated : Jun 29, 2023 08:59 pm IST
पटना में नीतीश कुमार ने 2024 के गठबंधन के लिए विपक्षी पार्टियों की बैठक करायी...मकसद बहुत साफ था...वो खुद को प्रधानमंत्री की कुर्सी का दावेदार समझते हैं...इस दावेदारी पर वो बाकी दलों की मुहर चाहते थे.
