A
Hindi News वीडियो न्यूज़ Breaking News: विधायकों को लेकर जा रहे थे चंपई सोरेन, उड़ान भरने से पहले हुआ बड़ा खेल!

Breaking News: विधायकों को लेकर जा रहे थे चंपई सोरेन, उड़ान भरने से पहले हुआ बड़ा खेल!

Published : Feb 01, 2024 11:34 pm IST, Updated : Feb 01, 2024 11:39 pm IST
झारखंड की सियासत जो हैदराबाद शिफ्ट होनी थी उस पर अभी फिलहाल के लिए ब्रेक लग गया है....चंपई के समर्थक jMM और कांग्रेस विधायक फ्लाइट में बैठ गए थे...लेकिन विमान रन-वे पर ही खड़ा रह गया....घने कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी थी और इसे देखते हुए ATC ने रांची एयरपोर्ट से उड़ानों पर ब्रेक लगा दी.