Hindi News वीडियो न्यूज़ जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना | डॉ फहीम यूनुस से जानिए ब्लैक फंगस से कैसे निपटें?
जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना | डॉ फहीम यूनुस से जानिए ब्लैक फंगस से कैसे निपटें?
Published : May 23, 2021 12:29 pm IST, Updated : May 23, 2021 03:57 pm IST
म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस, एक दुर्लभ और खतरनाक कवक संक्रमण कुछ कोविड -19 रोगियों के साथ-साथ उन लोगों में भी पाया गया है जो संक्रमण से उबर चुके थे। ऑन द रिकॉर्ड के इस एपिसोड में, मैरीलैंड विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विशेषज्ञ, डॉ फहीम यूनुस बताते हैं कि ब्लैक फंगस से कैसे निपटा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें।
