Hindi News वीडियो न्यूज़ देश में पिछले 24 घंटों में जहां एकबार फिर से 3.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले
देश में पिछले 24 घंटों में जहां एकबार फिर से 3.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले
Published : May 04, 2021 10:26 am IST, Updated : May 04, 2021 10:26 am IST
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपनी प्रचंड रफ्तार में अभी भी जारी है। अब देश के कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच चुका है लेकिन सुकून की बात ये है कि कोरोना के मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है। देश में पिछले चौबिस घंटों में जहां एकबार फिर से 3.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार दूसरे दिन 3 लाख ये ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 57 हजार 229 मरीज मिले हैं जबकि इस समय अवधि में 3449 मरीजों की मौत हो गई है।
