Hindi News वीडियो न्यूज़ जो रूट ने विराट के सामने किया बैट ड्रॉप, क्या टेस्ट सीरीज में विराट लेंगे इसका बदला?
जो रूट ने विराट के सामने किया बैट ड्रॉप, क्या टेस्ट सीरीज में विराट लेंगे इसका बदला?
Published : Jul 19, 2018 08:20 pm IST, Updated : Jul 19, 2018 09:10 pm IST
जो रूट ने शतक जमाने के बाद बल्ले को विराट के सामने छोड़ा। शतक का ये जश्न अंग्रेज़ों पर भारी पड़ेगा। जो रुट ने जिस अंदाज में शतक का ये जश्न मनाया। वो विराट के लिए चैलेंज है। चैलेंज है इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाना। चैलेंज है टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देना। वनडे का खेल खत्म हो चुका है अब विराट को टेस्ट के इम्तिहान से गुजरना है।
