Muqabla : आज कितनी फ्लाइट्स में बम की मिली धमकी?
Published : Oct 22, 2024 06:12 pm IST, Updated : Oct 22, 2024 06:21 pm IST
बीते एक हफ्ते से हॉक्स कॉल्स ने हड़कंप मचाया हुआ है...हर दिन एक दो नहीं बल्कि दर्जनों फ्लाइट्स में बम होने की झूठे फोन आ रहे हैं...जिससे कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं या फिर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ रही है...बाद में जांच में पता चलता है कि बम की धमकी झूठी थी...
