Muqabla: क्या ओवैसी की पार्षद सब कुछ 'हरा' कर देंगी?
Published : Jan 21, 2026 07:38 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 08:03 pm IST
क्या मुस्लिम वोटों के रूझान में ओवैसी ही असली भाईजान बनकर सामने आए हैं...ये तमाम सवाल इन दिनों सबसे बड़ा सियासी सवाल बन गया है...एक तरफ जब तमाम राजनीतिक दल...खासतौर पर खुद को सेक्युलर कहने वाली पार्टियां इसके इंपैक्ट का गुणा-गणित करने में लगी हैं...उस बीच ओवैसी भी बड़े ख्वाब बुनने लगे हैं...
