अमेरिका का चीन से दुश्मनी का खुल्म-खुल्ला ऐलान, देखिए खास रिपोर्ट
Published : Jul 22, 2020 11:18 pm IST, Updated : Jul 22, 2020 11:41 pm IST
अमेरिका ने चीन को 72 घंटे का नोटिस दे दिया है, ट्रंप सरकार ने चीन से कहा है कि वो तीन दिन के भीतर अमेरिका में अपना पहला कॉन्सुलेट बंद कर दे। अमेरिका के तालाबंदी के इस आदेश पर चीन ने पलटवार की धमकी दी है। लेकिन, उससे भी रहस्य वाली बात ये है कि चीन के कॉन्सुलेट में तालाबंदी के आदेश के बाद, वहां आग लग गई. चीन के कुछ अधिकारियों को काग़ज़ात जलाते देखा गया। जिनपिंग को ट्रंप के इस अल्टीमेटम पर देखिए ये रिपोर्ट।
