A
Hindi News वीडियो न्यूज़ Special Report: केजरीवाल की रिहाई का सपना... 21 घंटे में चूर-चूर?

Special Report: केजरीवाल की रिहाई का सपना... 21 घंटे में चूर-चूर?

Published : Jun 21, 2024 11:18 pm IST, Updated : Jun 21, 2024 11:22 pm IST
केजरीवाल को कल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली... इसके बाद से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता केजरीवाल की रिहाई के लिए घड़ी देख रहे थे.... आतिशी अनशन पर बैठने वाली थी, वो इसलिए समय देख रही थी कि केजरीवाल रिहा होंगे और उनके अनशन में शामिल हौंगे... उनके आंदोलन को धार मिलेगी....