जीतेगा इंडिया: कोरोना काल में सीकर की महिला तहसीलदार बनी मिसाल
Published : May 11, 2021 08:52 pm IST, Updated : May 11, 2021 09:20 pm IST
मामला राजस्थान के सीकर जिले का है, जहां एक महिला का शव पांच घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा, लेकिन कोई कांधा देने को करने को तैयार नहीं हुआ। लेकिन जब यह जानकारी महिला तहसीलदार तक पहुंची, तो उन्होंने खुद श्मशान में महिला का अंतिम संस्कार करवाया और इंसानियत की मिसाल पेश की I
