एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के फोन में अचानक कैसे हुआ नंबर ऐड, हुआ खुलासा
Published : Aug 04, 2018 09:07 am IST, Updated : Aug 04, 2018 09:07 am IST
इस मामले के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि जब बिना इजाज़त यूजर्स की फोनबुक तक पहुंचा जा सकता है तो इस बात की क्या गारंटी है कि फोन में मौजूद बाकी पसर्नल डेटा मसलन फोटो, वीडियो और चैट से छेड़छाड़ ना हो।
