A
Hindi News वीडियो न्यूज़ UP Election 2022 : क्या मारहरा में बह रही है BJP के खिलाफ हवा? | Public Opinion | EP. 125

UP Election 2022 : क्या मारहरा में बह रही है BJP के खिलाफ हवा? | Public Opinion | EP. 125

Published : Jan 27, 2022 06:25 pm IST, Updated : Jan 27, 2022 06:40 pm IST
Uttar Pradesh के Etah District में एक कस्बा है मारहरा में सबसे अधिक संख्या यादव और लोधी मतदाताओं की है. उनके बाद मुस्लिम मतदाता भी मारहरा में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2017 के Assembly Elections में BJP के Virendra ने SP के अमित गौरव टीटू यादव को 30 हजार वोट से भी अधिक अंतर से हराया था. इस बार मारहरा विधानसभा सीट पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी. ऐसे में सभी दलों ने चुनाव में जीत के लिए कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम की मारहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.