A
Hindi News वीडियो न्यूज़ यूपी चुनाव 2022: शिवपुर की जनता ने बताया स्थानीय विधायक का रिपोर्ट कार्ड | Public Opinion | EP. 21

यूपी चुनाव 2022: शिवपुर की जनता ने बताया स्थानीय विधायक का रिपोर्ट कार्ड | Public Opinion | EP. 21

Published : Jan 10, 2022 01:13 pm IST, Updated : Jan 10, 2022 03:01 pm IST
वर्तमान में वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट (Shivpur, Varanasi) पर भाजपा (BJP) का कब्जा है. भाजपा के अनिल राजभर (Anil Rajbhar) यहां से मौजूदा विधायक हैं. वह योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार (Uttar Pradesh Government) में राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) हैं. वाराणसी जिले (District Varanasi) की सभी 8 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को चुनाव होगा. इसी चुनावी माहौल के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा क्षेत्र (Shivpur Assembly Seat) में जनता के बीच पहुंची. जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की.