Hindi News वीडियो न्यूज़ यूपी चुनाव 2022: बड़ौत में BJP के कृष्णपाल मलिक बचा पाएंगे सीट? | Public Opinion | EP. 99
यूपी चुनाव 2022: बड़ौत में BJP के कृष्णपाल मलिक बचा पाएंगे सीट? | Public Opinion | EP. 99
Published : Jan 23, 2022 12:45 pm IST, Updated : Jan 23, 2022 12:45 pm IST
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले (Baghpat, Uttar Pradesh) की बड़ौत विधानसभा सीट (Baraut Assembly Seat) को जाट (Jat Voters) बहुल माना जाता है. विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही बड़ौत विधानसभा सीट पर राजनीतिक दलों में रस्साकशी जारी है. इस बार के चुनाव में यहां BJP और SP के बीच संग्राम होने की उम्मीद जताई जा रही है. 2017 में भाजपा ने इस सीट पर कब्जा किया था. भाजपा के कृष्णपाल मलिक इस सीट पर जीतकर विधायक बने थे. भाजपा ने इस बार भी कृष्णपाल मलिक पर दांव लगाया है. वहीं दूसरी तरफ सपा और रालोद मिलकर (SP-RLD Alliance) इस सीट पर अपनी जीत का प्रयास करेगें. इस बार बड़ौत विधानसभा सीट पर चुनाव 10 फरवरी को कराया जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की बड़ौत विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए. क्षेत्र की जनता ने बताया कि चुनाव में इस बार जनता किन मुद्दों पर मतदान करने वाली है. साझा किए.
