क्वारंटीन में खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखना होता है - आवेश खान
Published : May 23, 2021 06:43 pm IST, Updated : May 23, 2021 06:59 pm IST
क्वारंटीन में कमरे में रहकर बोर हो जाते हैं। 6 दिन कमरे में अकेला रहना होता है, मनसिक रूप से खुद को मजबूत रखना होता है। रोज बस दिन गिन रहे होते हैं। कमरे में हमें सारा समान दे दिया गया है और हमें यहीं ट्रेनिंग करनी होती है।
