अभी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना बाकी: मैरीकॉम
Published : Apr 18, 2018 03:57 pm IST, Updated : Apr 18, 2018 03:58 pm IST
मुक्केबाजी की महारानी एम सी मेरीकोम भले ही 35 साल की हो गयी हैं लेकिन अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। मैरीकॉम अपनी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखते हुए ऐसे ही देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।
