सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के वीडियो लोग पोस्ट करते हैं और उसमें से वो वीडियो जो इंटरनेट पर पहली बार दिखते हैं या फिर जो यूनिक होते हैं वो वायरल हो ही जाते हैं। इसमें जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लड़ाई, अतरंगी हरकत समते कई सारे और भी वीडियो वायरल होते हैं। सोशल मीडिया पर जुगाड़ के खूब वीडियो वायरल होते हैं जिसमें से कुछ की तारीफ होती हैं और कई देखकर लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं। अभी भी एक जुगाड़ का ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अगर भारत की ट्रेनों में सफर किया है तो फिर आप यह भी जानते होंगे कि अलग-अलग कोच की क्या हालत होती है। जनरल कोच में कितनी भीड़ होती है और लोगों को बैठने के लिए कितनी दिक्कत होती है, यह भी जानते ही होंगे। ऐसे में एक बंदे ने बैठने के लिए जुगाड़ लगाया। उसने एक चादर या फिर गमछे को लगेज एरिया में और सीटिंग एरिया में बांधा। इसके बाद वो बहुत ही मुश्किल से उसमें बैठा मगर कुछ ही सेकंड में उसका यह जुगाड़ धराशायी हो गया और वो नीचे गिर गया। इसी कारण वीडियो वायरल भी हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फुल ड्रामा। दूसरे यूजर ने लिखा- सिर्फ जनरल कोच में होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- जनरल कोच का पीक मोमेंट। एक अन्य यूजर ने लिखा- रेलवे ड्रामा बेस्ट होते हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इसे ही कहते हैं कि 'करे कोई और भरे कोई', Video देख आपकी नहीं रुकेगी हंसी
Men In Love: अंकल जी ने खाना खाते समय क्या किया जो Video हो गया वायरल? जरा आप भी देखिए