अब तो लगभग हर हाथ में आपको फोन देखने को मिल जाएगा और उस फोन का कैमरा भी बहुत अच्छा देखने को मिलता है तो लोगों को जब भी कुछ नया, अनोखा या फिर अतरंगी दिखता है तो वो तुरंत ही उसे फोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं। अब जैसे लोगों के पास फोन का होना कॉमन हो गया है, ठीक वैसे ही लोगों का सोशल मीडिया पर होना भी कॉमन है। लोग यूनिक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं जिसे आप भी देखते ही होंगे। कई बार कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं कि वो वायरल हो ही जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वैसे तो छोटा सा है मगर बहुत ही अतरंगी है। वीडियो को रात में अपनी बाइक पर जाते शख्स ने बनाया है। वो जिस सड़क से जा रहा था, वहां स्ट्रीट लाइट नहीं है। अब ऐसे में आसानी से रास्ता दिख जाए, उसके लिए एक बंदे ने जो मोपेड पर था, उसने गजब का दिमाग लगाया। उसने एक छोटा सा टॉर्च ऑन किया और अपने दांतों के बीच दबा लिया और वो मोपेड चलाता नजर आया। उसे देखने के बाद शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर __btw_im_anish__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- इंडिया कभी भी बिगनर्स के लिए नहीं होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- हेडलाइट नहीं टॉर्चलाइट। तीसरे यूजर ने लिखा-इसने हैपिडेंट के प्रचार को गंभीरता से ले लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- आदमी मजबूत होते हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भाई तू कुछ भी बेच सकता है! बंदे ने कश्मीर से लेकर दिल्ली तक किया ऐसा काम, Viral हो गया VIDEO
पहाड़ों पर घूमने जाना है तो हो जाइए सावधान, वायरल फोटो देख बदल जाएगा इरादा