A
Hindi News वायरल न्‍यूज "मैं पुलिस बुलाऊंगा!" मालकिन को किसी इंसान ने नहीं, तोते ने दी धमकी

"मैं पुलिस बुलाऊंगा!" मालकिन को किसी इंसान ने नहीं, तोते ने दी धमकी

अभी एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको जरूर पसंद आएगा। वायरल हो रहे वीडियो में एक तोता अपने मालिक से बात करते हुए नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@AALIANADIM वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में आपको वो हर इंसान जिसके पास खुद का स्मार्ट फोन है, वो आपको सोशल मीडिया पर जरूर मिल जाएगा। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो सोशल मीडिया का यूज नहीं करते हैं वरना हर कोई अपने फ्री टाइम को काटने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लेता है। आप भी जरूर ऐसा करते होंगे और आप जब भी सोशल मीडिया पर जाते होंगे, वहां तरह-तरह के खूब सारे वीडियो भी देखते होंगे। उन्हीं वीडियो के बीच में कुछ वीडियो ऐसे भी नजर आते होंगे जो सबसे अलग होने के कारण वायरल हो रहे होते हैं। अभी भी एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर उसके बारे में जानते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

कई सारे लोग ऐसे हैं जो तोते को घर में रखना पसंद करते हैं। तोते को लगभग हर कोई पसंद करता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक पालतू तोते का ही है। वायरल वीडियो में यह दिखता है कि तोता अपने मालकिन से टमाटर मांग रहा है और जैसे ही वो मना कर देती हैं तोता गुस्सा हो जाता है और धमकी देने लगता है कि वो पुलिस को बुलाएगा। वो बोलता है, 'मैं पुलिस बुलाऊंगा। पुलिस-पुलिस-पुलिस।' इस दौरान वो पिंजरे में इधर से उधर टहलता दिखता है। तोते के बोलने के कारण वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @aalianadim नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'वीडियो में तोता अपने मालिक से पुलिस बुलाने की बात करता दिख रहा है। उसका अंदाज़ और शब्द लोगों को हैरान भी कर रहे हैं, हंसा भी रहे हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- तोता जब बात करते हैं, बहुत क्यूट लगते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- तोते की समझ और अंदाज, दोनों हैरान करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे तोता भाई को टमाटर दे दो, नहीं तो पुलिस बुला लेगा।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

हीटर पर ही लिट्टी पकाती महिला का Video हुआ वायरल, देखकर लोगों ने भर-भरकर दिए रिएक्शन

बिल्ली ने गलत आदमी का रास्ता काट दिया, Video में देखें उसके साथ क्या हुआ