अब आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो की-पैड वाला फोन चलाते होंगे वरना हर किसी के हाथ में आपको स्मार्ट फोन ही देखने को मिलेगा। कोई सस्ता स्मार्ट फोन चलाता है तो कोई महंगा फोन रखता है मगर हर कोई स्मार्ट फोन का ही इस्तेमाल कर रहा है और लोगों को जब भी कुछ अतरंगी, अनोखा या फिर कुछ अलग दिख जाता है तो वो तुरंत ही उसका वीडियो बनाने लगते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हर रोज एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो देखे ही होंगे और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या दिखा।
वीडियो में ऐसा क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो बहुत ही अलग है। आमतौर पर ऐसा कभी भी नहीं देखा होगा। दरअसल वीडियो में नजर आता है कि एक बिल्डिंग के पीछे से कुछ लोग उतरकर भाग रहे हैं। वहां बांस लगे हुए हैं और उसी बांस के सहारे पहले एक आदमी उतरता है। इसके बाद वो महिला को एक दूसरा शख्स उतारता है। वो शख्स भी बिना शर्ट के ही है और फिर वो भी बांस के जरिए नीचे उतरता है। वहीं एक-दो लोग और भी नजर आ रहे हैं। अब दावा यह किया जा रहा है कि बिहार के एक होटल में छापा पड़ा जिसके बाद पुरुष और महिलाएं इस तरह भाग रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @mktyaggi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 73 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'एक होटल में पुलिस की रेड पड़ी तो महिलाएं और पुरुष कमांडो स्टाइल में छत से कूदकर भागने लगे।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हुआ यूपी में, बदनाम कर रहे हो बिहार को। दूसरे यूजर ने लिखा- जब गलत काम करेंगे तो ऐसे ही बेइज्जत भी होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कहां, किस जिले का है। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या कर रहे थे होटल में।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मछली चोरी करने के लिए बंदे ने लगाया गजब का दिमाग, तरीका देख हिला जाएंगे आप भी, देखें Video
बेटा जब देरी से आया घर तो पिता ने अनोखे तरीके से उतारी आरती, Video देख आ जाएगी हंसी