भोपाल: झीलों के शहर भोपाल की वीआईपी रोड स्टंटबाजों का अड्डा बन गया है। लेकिन अब इन रीलबाजों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल स्टंट वीडियो के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए रीलबाजों को दबोच लिया है। इस वायरल वीडियो में सात युवक मोटर साइकिल पर जानलेवा स्टंट करते नजर आए थे।
वीडियो वायरल होते ही केस दर्ज और गिरफ्तारी
दरअसल, इन रीलबाजों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई थी और तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने वीआईपी रोड पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी मदद से बाइक नंबर और युवकों की पहचान की। इसके बाद भोपाल की तलैया थाने की पुलिस ने इन सातों को धर दबोचा।
चार नाबालिगों को भी हिरासत में लिया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंट गिरोह के मुख्य चालक आदिल को उसके साथी सईद और समीर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस खतरनाक खेल में चार नाबालिग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।
खतरनाक स्टंट में इस्तेमाल बाइक जब्त
पुलिस ने इस खतरनाक स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी ज़ब्त कर लिया है। तलैया थाना पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।
सड़कों पर इस तरह से खतरनाक स्टंट करना न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकता है। इसलिए ऐसी हरकतों से बचना चाहिए। यह न केवल खुद के लिए घातक है बल्कि ऐसे स्टंट की चपेट में दूसरे राहगीर भी आ सकते हैं। इसलिए सुरक्षित रहना और नियमों का पालन करना आवश्यक हो जाता है।