आज के इस दौर में आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जिनके पास स्मार्ट फोन न हो। अब जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है, वो लगभग सभी लोग आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल ही जाएंगे। यहां तक कि कई सारे बच्चे भी आजकल सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि हर दिन तरह-तरह के खूब सारे वीडियो वायरल होते हैं और अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
आप अगर खुद शादीशुदा नहीं है तो फिर आप कई सारी शादियों में गए ही होंगे। वहां आपने देखा होगा कि वरमाला के लिए जब दुल्हन आती है तो कई बार दूल्हा सीढ़ियों के पास आकर दुल्हन का हाथ थामकर उसे ऊपर लेकर जाता है। अब वायरल हो रहे वीडियो में भी यही नजर आता है। लेकिन तभी एक बच्चा पूरी लाइमलाइट लूट लेता है। दरअसर वो भी सीढ़ी पर चढ़ता है और अपने छोटे से हाथ को दुल्हन की तरफ बढ़ाता है। यह देख सभी को हंसी आ जाती है और दुल्हन उस बच्चे के हाथ में अपना हाथ पकड़ा देती है। इसी कारण वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Payalgoyal11730 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'छोटा दूल्हा पहुंचा दुल्हन का हाथ थामने, शादी की वाइल्ड कार्ड एंट्री।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 96 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बिना शहबाला के कैसी शादी। दूसरे यूजर ने लिखा- छोटा दूल्हा कितना प्यारा है। तीसरे यूजर ने लिखा- छोटे बच्चों की कुछ हरकतें बेहद कमाल की होती हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सर्दियों में साड़ी पहनने का ऐसा जुगाड़ पहली बार दिखा है, Video भी हो रहा है वायरल