सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां वायरल कंटेंट कभी कम नहीं होता है। हर दिन अनगिनत वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हीं सब में से कई सारे वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन तमाम वायरल पोस्ट आते होंगे जिसमें जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लोगों के कारनामे और अतरंगी हरकत, डांस और इसके अलावा भी खूब सारे कंटेंट नजर आते होंगे। अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
पर्ची में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें SBI बैंक की पर्ची है जिससे पैसे जमा किए जाते हैं। अब इसमें नाम के आगे 'सोनू की मम्मी', राशि के सेक्शन में 'कन्या', योग यानी टोटल के सेक्शन में 'राज योग' लिखा हुआ है। वहीं डिटेल्स वाले सेक्शन में लिखा है, 'मोनू की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करना है।' वहीं तारीख 30 फरवरी लिखी हुई है। जाहिर सी बात है कि यह मजाकिया तौर पर लिखा हुआ है और अब वायरल हो रहा है लेकिन इस पर्ची को बैंक वाले देख लेंगे तो अपना माथा जरूर पकड़ लेंगे कि पर्ची का यूज लोग वायरल कंटेंट के लिए कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर smartprem19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जान तक वीडियो को काफी लोगों ने लाइक भी किया है। पोस्ट देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- 30 तारीख तो आती ही नहीं है फरवरी में। दूसरे यूजर ने लिखा- सब बकवास है, बैंक का स्टैंप हो तो मानें। तीसरे यूजर ने लिखा- पूरा बैंक मैनेजर समाज डरा हुआ है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लड़कों के दिमाग में ही उपजते हैं ऐसे अनोखे कारनामे, Video देख आ जाएगी हंसी
ज्यादा पैसा आने के बाद लोगों के शौक भी महंगे हो जाते हैं, आप इसी Video को देख लीजिए