सोशल मीडिया एक ऐसा माया जाल है जहां एक बार अगर आप गए तो फिर इस छोड़कर नहीं जा सकते हैं, इसमें आप फंस जाएंगे क्योंकि यहां कंटेंट की कमी बिल्कुल नहीं होती है और इंसान बोर होने पर सोशल मीडिया के वीडियो देखने आ ही जाता है। कहां क्या चल रहा है, उसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं और उसके अलावा अलग-अलग समय पर अलग-अलग ट्रेंड भी देखने को मिलता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो यह सब आप देखते ही होंगे। अभी एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे हर कोई क्या बहुत सारे लोग या फिर कोई भी कॉपी नहीं कर पाएगा। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि कई सारे लोग Get Ready With Me ट्रेंड पर वीडियो बनाते हैं। वो वीडियो में तैयार होते हुए नजर आते हैं। बंदे ने इस ट्रेंड को अलग ही ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि वो जमीन पर खड़े होकर नहीं बल्कि हवा में उछलकर कपड़े पहना रहा है। वो पूरी तरह से हवा में रहते हुए ही तैयार हुआ है और वीडियो में उसके पैर तैयार होने तक जमीन पर दिखे ही नहीं हैं। आप जब वीडियो देखेंगे तो पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर seriouslyrohan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- नीचे आ जा भाई, सब लोग याद कर रहे हैं तूझे। दूसरे यूजर ने लिखा- इस GRWM को मैं घंटों देख सकता हूं। तीसरे यूजर ने लिखा- एडिटर कौन है बे। चौथे यूजर ने लिखा- आखिरकार कुछ अलग दिखा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बच्चे बहुत क्यूट होते हैं! CM योगी से कुछ भी मांग सकता था, पर मांगा सिर्फ चिप्स, वायरल हुआ प्यारा Video
बेटी ने कर दिया कुछ ऐसा कि मां का पारा हो गया हाई, Video देख लोगों ने लगाए ठहाके