हर इंसान की जिंदगी में एक रुटीन बना हुआ है। पढ़ने वाले बच्चे सुबह उठकर स्कूल जाते हैं, वापस आकर ट्यूशन और फिर होमवर्क करते हैं। ऑफिस जाने वाले हर रोज सुबह उठकर ऑफिस और संडे को आराम करते हैं। जो हाउसवाइफ हैं, उन्हें तो संडे को भी आराम नहीं मिलता है। अब ऐसी जिंदगी से जब लोग बोर हो जाते हैं तो वो मौका मिलते ही घूमने के लिए निकल जाते हैं। ज्यादातर लोग सर्दियों के मौसम में बर्फबारी होते ही पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं और आप भी अगर ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं और आपका प्लान मनाली जाने का है तो फिर पहले आप यह खबर पढ़ लीजिए।
मनाली का क्या हाल है?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुंदर पहाड़, आसमान में बादल और सड़कों पर बर्फ देखने को मिल रहा है मगर उसी बर्फ के कारण सड़क पर भारी जाम भी नजर आ रहा है। कई गाड़ियां सड़क पर खड़ी हैं। लोग जाम के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं मगर नजारा देखकर नहीं लगता है कि ये जाम इतनी आसानी से खत्म होगा। वीडियो बनाने वाला शख्स बताता है कि वो एक दिन पहले से ही 2 बजे से खड़े हैं, उन्हें 25-26 घंटे हो गए हैं। वो शख्स यह भी बताता है कि उसे जाम खुलने की कोई उम्मीद नहीं है। वो वीडियो में मनाली का हाल बताता है। आप भी उसका वीडियो देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @GoHimachal_ नाम के अकाउंट से 25 जनवरी को पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'भारी बर्फबारी के बीच मनाली आने से पहले 2 बार सोचिए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये डार्क रियलिटी है जो कोई नहीं बताता। दूसरे यूजर ने लिखा- बेवकूफ हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- कॉमन सेंस और सिविक सेंस, दोनों की कमी है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
हिमाचल में भारी बर्फबारी के बावजूद नहीं टली शादी, पैदल जाती बारात का Video हुआ वायरल
मोपेड पर जाते एक आदमी का Video हो गया वायरल, देखकर आपको जरूरी आएगी हंसी