A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'चढ़ाओ जान नशा...धीरे-धीरे प्यार आगे बढ़ाओ जान...', JMM विधायक का फिल्मी अवतार, ये किस लाइन में आ गए नेताजी?

'चढ़ाओ जान नशा...धीरे-धीरे प्यार आगे बढ़ाओ जान...', JMM विधायक का फिल्मी अवतार, ये किस लाइन में आ गए नेताजी?

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक का ये फिल्मी गाना जब से लोगों के बीच आया है, तब से जनता कह रही है कि हमारे नेताजी किस लाइन में आ गए हैं। आंखों में काला चश्मा और कार में सवार होकर जेएमएम विधायक गाने में एंट्री करते हुए दिखाई देते हैं।

म्यूजिक एल्बम में जेएमएम के विधायक- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT म्यूजिक एल्बम में जेएमएम के विधायक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला खरसावां विधायक दशरथ गगराई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कर लगेगा नहीं कि आदिवासी समाज से आए विधायक दशरथ गगराई हैं। जेएमएम के विधायक का ये वीडियो म्यूजिक एलबम का है। विधायक पर गाने बनाने का ऐसा शौक चढ़ चुका है कि इस तरह के वीडियो बनाने लगे हैं, जिसे देखने के बाद विवाद होना तय माना जा रहा है। 

खुली जीप में आते हैं जेएमएम विधायक

गाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दशरथ गगराई काला चश्मा लगाए हैं। वह खुली जीप में आते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक शुरु होता है और फिर एक महिला एक्टर आती है और शुरु होता है गाना। गाने के बोल हैं, 'चढ़ाओ जान नशा...धीरे-धीरे प्यार आगे बढ़ाओ जान....'

नशा चढ़ाओ गाने पर कर रहे डांस

दशरथ गगराई युवा विधायक हैं, यूट्यूब पर राहुल गगराई सुरसंगोम नाम के एक म्यूजिक चैनल पर उनका वीडियो अपलोड हुआ है। जिसमें सानिया प्रसाद और दशरथ गगराई नशा चढ़ाओ गाने पर डांस करते हुए दिख ररहे हैं। हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों के मसाला सॉन्ग की तरह झारखंडी भाषा में इस तरह के ये सॉन्ग वो भी एक विधायक पर फिल्माने के बाद विवाद उठना तय है।

किस लाइन में आ गए नेताजी?

सवाल वीडियो पर नहीं है बल्कि वीडियो के अंदर जिस तरह के मसाला सॉन्ग का इस्तेमाल हुआ है, उस पर उठ रहा है। जिस पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन नशा के खिलाफ अपनी पूरी जिंदगी लगा दी, उस पार्टी के विधायक सिगरटे पीने वाले वीडियो को ना सिर्फ प्रमोट करते हुए दिख रहे हैं बल्कि वीडियो में खुद भी एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। स्थानीय जनता कहने को मजबूर है कि हमारे नेताजी ये किस लाइन में आ गए हैं?

मुकेश सिन्हा की रिपोर्ट