A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'लीलीपॉप लागेलू...', मध्य प्रदेश में सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने फिल्मी गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

'लीलीपॉप लागेलू...', मध्य प्रदेश में सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने फिल्मी गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज सकुशल संपन्न हो जाने पर पुलिसकर्मियों ने जश्न मनाया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

 पुलिसकर्मियों ने फिल्मी गाने पर किया डांस- India TV Hindi Image Source : REPORTER पुलिसकर्मियों ने फिल्मी गाने पर किया डांस

मध्य प्रदेश के धार में स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरा आयोजन शांति पूर्वक सफल करवाने में कामयाब रहा। पुलिसकर्मियों ने लंबी ड्यूटी की थकान के बाद आज चैन की सांस ली और जश्न मनाया। पुलिसकर्मी फिल्मी गाने पर डीजे की धुन पर खूब थिरके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। आम लोग भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं।

8 हजार पुलिसकर्मी थे तैनात

बता दे की धार में बसंत पंचमी पर भोजशाला में कोर्ट के आदेश अनुसार, पूजा और नमाज करवाने के लिए प्रशासन ने पहली बार बडी संख्या में करीब 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए थे। जिनकी कड़ी मेहनत के कारण आज धार में शांति हैं और एक बड़ा आयोजन सुरक्षा के बीच सुरक्षित और शांति से निपट गया। 

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

दरअसल, वसंत पंचमी पर शुक्रवार को धार के भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिंदू समुदाय के हजारों श्रद्धालुओं ने वाग्देवी (देवी सरस्वती) की सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक लगातार पूजा-अर्चना की और विवादित परिसर के एक अन्य स्थान पर मुस्लिम समाज के करीब 15 लोगों ने जुमे की नमाज भी अदा की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11वीं सदी के विवादित परिसर में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक दोनों समुदायों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थीं। वसंत पंचमी का हिंदू त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर इस ऐतिहासिक शहर में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए करीब 8,000 की तादाद में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। 

यहां देखें वीडियो

जिलाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश जारी होने के बाद दोनों पक्षों के साथ बैठक की गई थी और उन्हें इनकी विस्तृत जानकारी देते हुए वसंत पंचमी की व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया था।