A
Hindi News वायरल न्‍यूज ठंड से बचने के लिए हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ कर धूप सेंक रहा था युवक, मचा हड़कंप तो पुलिस ने उतारा नीचे-VIDEO

ठंड से बचने के लिए हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ कर धूप सेंक रहा था युवक, मचा हड़कंप तो पुलिस ने उतारा नीचे-VIDEO

हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ कर युवक आराम से बैठा था। उसे नीचे बुलाया जा रहा था, वह नहीं आ रहा था। पुलिस तक बात पहुंचाई गई। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे हाई टेंशन लाइन के पोल से नीचे उतारा गया।

हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा युवक- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा युवक

बिहार के नालंदा जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। नालंदा जिले के हिलसा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक 132 केवीए के हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। हाई टेंशन लाइट के पोल पर चढ़ने के बाद युवक हाई वोल्टेज ड्रामा भी करने लगा। 

नीचे लग रही थी अधिक ठंड

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। युवक को पोल से नीचे उतरने का प्रयास किया गया। काफी देर प्रयास करने के बाद युवक पोल से नीचे उतर आया। इसके बाद युवक ने बताया नीचे अधिक ठंड लग रही थी, इसलिए ऊंचाई पर धूप सेंकने गए थे।

मानसिक रूप से ग्रसित है युवक

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक करीब ढाई घंटे तक हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा रहा। ग्रामीणों द्वारा पूछने पर कोई भी जवाब नहीं दिया और इशारों में बात करता रहा। स्थानीय लोगों की माने तो युवक कटिहार जिले के परसोई गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार हैं, जो मानसिक रूप से ग्रसित हैं। 

धूप सेंकने गया था युवक

काफी पूछताछ किए जाने के बाद युवक ने बताया कि अधिक ठंड लग रही थी। इसके कारण पोल के ऊपर चढ़ कर धूप सेंक रहे थे। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

नालंदा से शिव कुमार की रिपोर्ट