A
Hindi News वायरल न्‍यूज टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल होगा कभी सोचा नहीं था, Video हो रहा है वायरल

टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल होगा कभी सोचा नहीं था, Video हो रहा है वायरल

एक कमाल का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप देखेंगे तो हैरान होना तय ही है। आइए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में UPI ने लोगों की जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। अब लोगों को कैश लेकर नहीं चलना पड़ता है। रिक्शे से लेकर बड़े दुकान तक, हर जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं। इससे फायदा यह है कि उन्हें कैश निकालने के लिए ATM नहीं जाना पड़ता है। पैसे गिरने का या फिर चोरी होने का भी डर नहीं रहता है। उन्हें बस अपना फोन संभालना है और बाकी काम तो फोन से ही हो जाता है। लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। आप यह सोचने लगेंगे कि टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल इस तरह से होगा यह नहीं सोचा था।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपको यह तो पता ही होगा कि शादी में दूल्हा-दुल्हन को या फिर शादी के किसी रस्म में लोग कैश ही देते हैं। लिफाफा देना होता है तो उसमें भी कैश डालते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि इस काम के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल होगा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कोई रस्म चल रही है। दूल्हा बैठा हुआ है और उसके सामने पूजा का सारा सामान नजर आ रहा है। वहीं दूल्हे के हाथ में एक फोन नजर आता है जिसमें QR कोड नजर आ रहा है। एक शख्स उसे स्कैन करता है और उसी के जरिए पेमेंट कर देता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर timepass_need नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा है, 'सुविधा का सही उपयोग।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। मगर यह जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई कि यह वीडियो कहां का है। यह वास्तव में ऐसा हुआ था या फिर सिर्फ रील के लिए ऐसा किया गया। खैर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें-

नेपाली स्टूडेंट के भाषण का Video इंटरनेट पर जमकर हो रहा है वायरल, लोगों को 'Hitler' की आई याद

'ओमफो किस कदर काला कर दिया है', शख्स को देख आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे, लोगों ने भी किया रिएक्ट