A
Hindi News वायरल न्‍यूज SBI की PO ने बताई अपनी इन-हैंड सैलरी, पूरी तनख्वाह जानकर हैरान रह गई जनता

SBI की PO ने बताई अपनी इन-हैंड सैलरी, पूरी तनख्वाह जानकर हैरान रह गई जनता

SBI की एक PO ने सोशल मीडिया पर अपनी इन-हैंड सैलरी का खुलासा किया, जिसके बाद कई लोगों की हैरानी की कोई सीमा नहीं रही। दरअसल, PO ने बताया कि 2.5 साल की नौकरी और 5 इन्क्रीमेंट के बाद उनकी तनख्वाह 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

SBI PO salary, SBI probationary officer salary, SBI PO in hand salary- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL SBI में काम करने वाली PO की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

SBI PO Salary: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर काम कर रहीं एक महिला अधिकारी की सैलरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। श्वेता उप्पल नाम की इस अधिकारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन-हैंड सैलरी का खुलासा किया, जिसके बारे में जानकर कई लोग जहां हैरान नजर आए तो कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसे प्रेरित करने वाला बताया। बता दें कि श्वेता उप्पल ने इंस्टाग्राम पर @bankerstrick नाम के हैंडल से ये पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने IBPS PO परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी पाई थी।

कितनी है SBI PO की सैलरी?

श्वेता उप्पल ने बताया कि वह पिछले ढाई साल से SBI में PO के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी इन-हैंड सैलरी 95,000 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा उन्हें 18,500 रुपये लीज रेंटल और 11,000 रुपये अन्य भत्तों के रूप में मिलते हैं। इस तरह उनकी महीने की कुल इन-हैंड कमाई 1 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह सैलरी उन्हें 2.5 साल की नौकरी और कुल 5 इन्क्रीमेंट के बाद मिल रही है। श्वेता ने लिखा, 'यह मेरी 2.5 साल की नौकरी के बाद की सैलरी है। इसमें कुल 5 इन्क्रीमेंट शामिल हैं, दो सालाना इन्क्रीमेंट और तीन इन्क्रीमेंट JAIIB और CAIIB पास करने के बाद।'

 

क्या हैं JAIIB और CAIIB?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर JAIIB और CAIIB क्या हैं? दरअसल, JAIIB (Junior Associate of Indian Institute of Bankers) और CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers) बैंकिंग से जुड़े प्रोफेशनल सर्टिफिकेट हैं। कई बैंक इन परीक्षाओं को पास करने पर कर्मचारियों को इंक्रीमेंट देते हैं। श्वेता के इस वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने श्वेता की तारीफ की, तो कुछ ने एक PO की इतनी ज्यादा सैलरी पर सवाल भी उठाए। इस पर श्वेता ने जवाब दिया कि शुरुआत में बेस सैलरी करीब 56 हजार रुपये होती है और यह तनख्वाह 5 अतिरिक्त इन्क्रीमेंट के बाद की है।

आखिर क्या होता है एक PO का काम?

बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर या PO एक एंट्री-लेवल मैनेजमेंट पद होता है। PO को बैंकिंग के हर पहलू की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें कस्टमर सर्विस, बैंकिंग के रूटीन काम, अकाउंट्स, कैश, लोन और ट्रांजैक्शन की जिम्मेदारी, बैंक के प्रोडक्ट्स का प्रचार, स्टाफ की निगरानी, नियमों और प्रक्रियाओं का पालन जैसे काम शामिल होते हैं। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 'प्रोबेशनरी ऑफिसर युवा और प्रतिभाशाली ग्रेजुएट्स के लिए जूनियर मैनेजमेंट लेवल पर सीधी भर्ती का मौका होता है। इस पद पर अधिकारी को चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां मिलती हैं और भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी व वित्तीय गतिविधियों में काम करने का मौका मिलता है।' SBI के PO को पर्सनल बैंकिंग, ग्रामीण बैंकिंग, क्रेडिट, फॉरेक्स और ट्रेज़री जैसे कई विभागों में काम करने का मौका मिलता है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।